जिला विद्यालय निरीक्षक गौतम बुद्ध नगर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा २०२२ में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर कालेज व जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को जिला विद्यालय निरीक्षक गौतम बुद्ध नगर डा० धर्मवीर सिंह ने दिया बधाई।
प्राप्त खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की बोर्ड की परीक्षाफल घोषित होने पर हाईस्कूल की परीक्षा में ९५.५८ परसेंट छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है वहीं इंटरमीडिएट में ८६.७४ प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।हाईस्कूल की परीक्षा में अक्षित शर्मा,एस आर एस इंटर कालेज खेड़ा धर्मपुरा तथा इंटर की परीक्षा में दीपांशु तोंगड़ श्री जवाहर इंटर कालेज सैंथली ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।इस सफलता पर जनपद के सभी छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों तथा सभी सम्मानित अध्यापक गण,प्रधानाचार्य समेत विद्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों को जिला विद्यालय निरीक्षक गौतम बुद्धनगर डा० धर्मवीर सिंह ने दिया बधाई व शुभकामना।

Address

हबीबपुर गौतम बुद्ध नगर

About us
              -:हमारा उद्देश्य:-
विद्यालय के आनलाईन प्लेटफार्म से आपको सम्बोधित करते हुए अत्यन्त प्रसन्नता का अनुभव करते हुए बताना चाहती हूं कि चौधरी केशराम इण्टर कालेज हबीबपुर की स्थापना प्रत्येक छात्र/छात्रा की वर्तमान परिस्थितियों में शिक्षा की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु की गयी है।हमारी पहली प्राथमिकता है,कि हम आपके बच्चों के भविष्य को बेहतर बना सकें।लेकिन इसके लिए हम शिक्षक ही केवल पर्याप्त नहीं हैं,इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आप सभी अभिभावकों की भी भूमिका महत्वपूर्ण है।आपके विचार,आपका उत्साहवर्धन और सप्ताह में कम से कम एकबार इस मां सरस्वती के पावन मन्दिर के प्रांगण में आपकी उपस्थिति उद्देश्य की पूर्ति में सहायक सिद्ध होगी।
             आइये हम सब मिलकर इस संस्था से जुड़े छात्र/छात्राओं को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने हेतु सक्षम बनायें तथा उन्हें भविष्य हेतु एक जिम्मेदार नागरिक बनाकर अपनी अपनी भूमिका का निर्वहन करें।

                        प्रधानाचार्य-
  चौधरी केशराम इण्टर कालेज हबीबपुर



चौधरी केशराम इंटर कालेज हबीबपुर बच्चों के समग्र विकास हेतु सदैव प्रयासरत है।
चौधरी केशराम इंटर कालेज हबीबपुर की वेबसाइट की दुनियां में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं का स्वागत है।
स्वच्छ भारत डिजिटल इंडिया मेरी सरकार इंडिया सरकार उजाला पोषण अभियान उ०प्र०सरकार इन्फार्मेशन मंत्रालय शासनादेश डाट इन डायल-१०७६